Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दशनामी जूना अखाड़ा निरमंड से मां अंबिका और दत्तात्रेय स्वामी जी की पवित्र छड़ी रवाना

प्रेम राज काश्यप/हप्र रामपुर बुशहर,7 जुलाई उत्तर भारत की सबसे कठिनतम एवं दुर्गम धार्मिक यात्रा ‘श्री खंड महादेव कैलाश’ के पवित्र दर्शनों को निरमंड के दशनामी जूना अखाड़ा से माता अंबिका और दत्तात्रेय स्वामी जी की 29वीं छड़ी यात्रा को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

प्रेम राज काश्यप/हप्र

रामपुर बुशहर,7 जुलाई

Advertisement

उत्तर भारत की सबसे कठिनतम एवं दुर्गम धार्मिक यात्रा ‘श्री खंड महादेव कैलाश’ के पवित्र दर्शनों को निरमंड के दशनामी जूना अखाड़ा से माता अंबिका और दत्तात्रेय स्वामी जी की 29वीं छड़ी यात्रा को आज देवशयनी एकादशी के पवित्र दिन दशनाम जूना अखाड़ा निरमंड से विधिवत‍् रूप से विशेष पूजा-अर्चना के बाद भजन-कीर्तन, वाद्य यंत्रों की ध्वनि और शंखनाद के साथ बाबा दावत गिरि जी महाराज व बाबा कुदरत गिरि जी महाराज के नेतृत्व में रवाना किया गया। पवित्र छड़ी को लेकर जा रही साधु महात्माओं व श्रद्धालुओं से भरी बस को श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने हरी झंडी दिखा कर निरमंड बस स्टैंड से रवाना किया। इस छड़ी यात्रा में हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए देश के विभिन्न अखाड़ों से आए हुए दर्जनों साधु-महात्मा श्री खंड महादेव के पवित्र शिवलिंग के दर्शनों के लिए रवाना हुए। इस मौके पर जूना अखाड़ा में मंदिर कमेटी व छड़ी यात्रा समिति की ओर से साधु महात्माओं व भक्तों के लिए एक लंगर का आयोजन किया गया।

निरमंड के माता अंबिका एवं भगवान परशुराम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एवं कारदार पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि श्रीखंड कैलाश के दर्शनों के लिए निरमंड के दशनामी जूना अखाड़े से माता अंबिका और दतात्रेय स्वामी जी की पवित्र छड़ी यात्रा का यह क्रम वर्ष 1996 से शुरू हुआ है और हर साल निरंतर श्री खंड महादेव जाने वाली इस वर्ष की यह 22 वीं छड़ी यात्रा है। उन्होंने बताया कि आज रवाना हुई श्रीखंड महादेव की यह पवित्र छड़ी आज अपनी यात्रा के प्रथम पड़ाव ब्राहटी नाला, कल कुंशा, परसों भीम डवारी पहुंचेगी तथा दस जुलाई को गुरु पुर्णिमा के दिन समुद्रतल से लगभग 18570 फुट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड महादेव कैलाश के पवित्र दर्शन और पूजा अर्चना करने के बाद यात्रा का यह जत्था उसी दिन वापिस पार्वती बाग लौटगा तथा वहां से थाचडू, ब्राहटी नाला होते हुए 14 जुलाई को वापिस दशनामी जूना अखाड़ा निरमंड पहुंचेगा। छड़ी यात्रा के समापन के उपलक्ष में 15 जुलाई को दशनामी जूना अखाड़ा निरमंड में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, वहीं 16 जुलाई को कड़ी पकौड़ी खिला कर तमाम साधु महात्माओं को विदा किया जाएगा। छड़ी यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना करने के बाद श्री खंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि आधिकारिक तौर पर श्री खंड महादेव यात्रा 10 जुलाई से 23 जुलाई तक चलेगी। उन्होंने श्रदालुओं से अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर आधिकारिक यात्रा समय में ही यात्रा करने का आह‍्वान किया है।

Advertisement
×