देवी देवताओं की विदाई से संपन्न हुआ प्राचीन विश्वेश्वर महादेव मंदिर सिरकोटी का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
रामपुर बुशहर,18 मई (हप्र)
भगवान परशुराम जी की नगरी छोटी काशी निरमंड के सिरकोटी स्थित ऐतिहासिक एवं प्राचीन विश्वेश्वर महादेव मंदिर में पूर्णाहुति और देवी देवताओं की भावभीनी विदाई के साथ ही मंदिर का चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आज रविवार को पूरे विधि विधान के साथ सम्पन्न हो गया है।
14 मई की संध्या को देवता साहब विश्वेश्वर महादेव जी अपने मुख्य मोहरों के साथ नई नगरी स्थित अपनी कोठी से सिरकोटी स्थित अपने मंदिर में पधारे। 4 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा का यह कार्यक्रम 15 मई को आरंभ हुआ था, जिसका देव विदाई के साथ ही आज विधिवत रूप से समापन हुआ।
इस धार्मिक अनुष्ठान में 17 मई को क्षेत्र की आराध्या देवी माता अम्बिका जी, देवता माटी सिन्ह जी और देवता साहब ढरोपा चंभू (भूतेश्वर महादेव) जी ने शिरकत की।
आज रविवार को प्रात: आमंत्रित सभी देवी देवताओं की उपस्थिति में जीर्णोद्वार किए गए इस मन्दिर को जनेऊ पहना कर इसके शिखर पर पवित्र कलशों की स्थापना की गई,जिसके बाद प्राण प्रतिष्ठा के लिए किए जा रहे हवन यज्ञ में पूर्णाहुति हुई और मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा यह कार्यक्रम विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए मंदिर कमेटी के कारदार छाया दत्त शर्मा ने विभिन्न समितियों का गठन किया था, जिनकी देख रेख में उपरोक्त प्राण प्रतिष्ठा के तमाम कार्यक्रम को पूरे विधि विधान के साथ संपन्न किया गया।
विशेश्वर महादेव मंदिर की इस प्राण प्रतिष्ठा के धार्मिक अनुष्ठान में क्षेत्र के हजारों महिलाओं, पुरुषों ने भाग लेकर अपने ईष्ट देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।