मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कवियों ने बांधा समां, उत्कृष्ट रचनाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

कवि सम्मेलन में बरसी काव्य धारा
नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन झाकड़ी में रविवार को आयोजित कवि सम्मेलन में अपनी प्रस्तुतियां देते देश के नामी गिरामी कविगण। -हप्र
Advertisement

रामपुर बुशहर, 6 अक्तूबर (हप्र)

देश की सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन (1500 मेगावाट) झाकड़ी में राजभाषा हिंदी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक अखिल भारतीय हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन परियोजना के सताद्री सभागार में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवम परियोजना के कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने अखिल भारतीय हिंदी कवि सम्मेलन में पधारे कवियों का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह के मुख्य आकर्षण रसवर्षा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध हास्य कवि चकाचौंध ज्ञानपुरी जो कई महत्वपूर्ण पुरस्कारों से अलंकृत हुए हैं। इनके साथ पधारी टीम में हास्य कविता के महारथी पूनम श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, प्रमोद पंकज, शिवेश राजा शामिल रहे। इन कवियों की हास्यपूर्ण रचनाओं से उपस्थित दर्शकगण अभिभूत हो गए और इनके काव्य गीत एवं कविताओं से हंस-हंस कर लोटपोट हुए। कार्यक्रम की शुरुआत एसजेवीएन गीत के साथ हुई। इस अवसर पर परियोजना के समस्त विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक एवम् परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन जहां एक ओर हमें हिंदी की गरिमा बनाए रखने के साथ कविता के माध्यम से अपने हृदय को संजीवनी प्रदान करते हैं। अंत में विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) ईशा नेगी ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया।

Advertisement

Advertisement
Show comments