मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दवा निर्माता उद्योग संघ ने मंडी के आपदा पीड़ितों को भेजी सहायता

बीबीएन, 13 जुलाई (निस) हिमाचल प्रदेश के प्रमुख दवा उद्योग उत्पादन संगठन हिमाचल ड्रग मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन मंडी जिले में आई प्राकृतिक आपदा के लिए आगे आई है। पीड़ितों के जख्मों के पर मरहम लगाने के लिए दवा निर्माता उद्योग संगठन...
Advertisement

बीबीएन, 13 जुलाई (निस)

हिमाचल प्रदेश के प्रमुख दवा उद्योग उत्पादन संगठन हिमाचल ड्रग मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन मंडी जिले में आई प्राकृतिक आपदा के लिए आगे आई है। पीड़ितों के जख्मों के पर मरहम लगाने के लिए दवा निर्माता उद्योग संगठन ने अन्य चीजों से हटकर इस बार प्रभावितों के लिए यूटिलिटी किट भेजी है। हर किट में घरेलू व रसोई उपयोग में होने वाली 52 चीजें शामिल की  गई है।

Advertisement

प्रदेशाध्यक्ष डा राजेश कुमार गुप्ता, महासचिव मुनीष ठाकुर, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि हमारे सदस्य राहुल बंसल व कार्यालय प्रभारी गुरमिंद्र सिंह ने दिनरात की मेहनत ने यह किटें तैयार की है।

इस कार्य के लिए मंडी जिलाधीश ने सहयोग मांगा था और इसमें राज्य ड्रग कंट्रोलर का भी विशेष सहयोग रहा। राजेश गुप्ता ने कहा कि अभी हमने दो दर्जन किटें भेजी हैं लेकिन भविष्य में भी जिस भी वस्तु या दवा की जरुरत होगी उसमें सहयोग देने के लिए एचडीएमए हर दम तैयार है। यह किटें विशेष तौर पर उन लोगों के लिए तैयार की गई हैं जो औद्योगिक वर्कर बद्दी में काम करते हैं। इसमें एचडीएमए के हर सदस्य ने अपना योगदान दिया है।

Advertisement
Show comments