मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फोरलेन के गढ्ढों के पैच वर्क का कार्य शीघ्र हो पूरा : चौधरी

दून के विधायक रामकुमार चौधरी ने गत दिवस बद्दी में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश दिए कि राजमार्ग को यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत ठीक किया जाए। चौधरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों...
Advertisement

दून के विधायक रामकुमार चौधरी ने गत दिवस बद्दी में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश दिए कि राजमार्ग को यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत ठीक किया जाए। चौधरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को बद्दी से नालागढ़ तक फोरलेन के गढ्ढों के पैच वर्क का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पैच वर्क में गुणवत्तायुक्त सामग्री का प्रयोग करना सुनिश्चित बनाएं ताकि वाहनों की आवाजाही सुचारू बनी रहे। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को राजमार्ग पर जल निकासी की उचित व्यवस्था करने निर्देश दिए। उन्होंने पुराना बस अड्डा बद्दी से नए बस अड्डे तक यात्रियों की सुविधा के लिए पैदल रास्ते में टाइलें लगाने के निर्देश भी दिए ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो। विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य आरम्भ करने के लिए पुनः निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी बद्दी राजकुमार, तहसीलदार बद्दी सतिन्द्र, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रबंधक सुमित बंसल, अभियंता दिनेश पूनिया सहित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement