Baldness Removal Medicine : आंखों में संक्रमण से पीड़ितों की संख्या 70 पार हुई
The number of victims infected with baldness removal medicine crossed 70
संगरूर, 17 मार्च (निस) : संगरूर में गंजापन ठीक करने का दावा (Baldness Removal Medicine) करने वाले एक शख्स द्वारा लगाए गए कैंप में सिर पर लगाए गए तेल का रंग ऐसा दिखा कि तेल लगाने वाले लोगों की आंखों में संक्रमण हो गया। शिविर में सिर में तेल लगाने के बाद संक्रमित हुए लोगों का सिविल अस्पताल पहुंचना जारी है। आज सुबह तक मरीजों की संख्या 70 पार हो गई है।
इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी मरीज पहुंच रहे हैं, जिनकी संख्या अलग-अलग है। इस घटना के बाद संगरूर सिविल और पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया है। उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी संजीव सिंगला और थाना सिटी के एसएचओ मनप्रीत सिंह सिविल अस्पताल पहुंचे और पीड़ितों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
प्रभावित मरीजों की संख्या और बढ़ने की आशंका है, क्योंकि निजी अस्पतालों में भी आंखों में जलन से पीड़ित लोग पहुंच रहे हैं। सिविल अस्पताल संगरूर में तैनात डॉ गितांशु ने बताया कि उनके पास अब तक करीब 70 मरीज आ चुके हैं, जिन्होंने आंखों में दर्द की शिकायत की है। उन्होंने लोगों को अस्पताल आकर आई ड्रॉप लेने और उचित इलाज कराने की सलाह दी। उल्लेखनीय है कि बीती रात सिविल अस्पताल में करीब 20 मरीज आंखों में जलन, सूजन और दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे थे।