विधायक ने गांव कोठी में बारिश से नुकसान का लिया जायजा
मंगलवार को नालागढ़ के विधायक हरदीप बावा ने ग्राम पंचायत सरोर के गांव तमडोह, सरोर, लड़कोट और ग्राम पंचायत रतवाड़ी के गांव कोठी में अधिकारियों के साथ बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की।...
Advertisement
मंगलवार को नालागढ़ के विधायक हरदीप बावा ने ग्राम पंचायत सरोर के गांव तमडोह, सरोर, लड़कोट और ग्राम पंचायत रतवाड़ी के गांव कोठी में अधिकारियों के साथ बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने आपदा से प्रभावित लोगों को राशन किट, राहत राशि प्रदान की। विधायक ने तहसीलदार को आपदा से प्रभावित लोगों के नुकसान का आकलन जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा आपदा में जिन लोगों के मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, उन्हें सरकार से रहने के लिए जमीन और मकान बनाने के लिए उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। विधायक ने जल शक्ति विभाग को क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को जल्द सुचारु करने के निर्देश दिए ताकि लोगों इस मुश्किल घड़ी में पानी की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। उनकी हर प्रकार की समस्या का समाधान किया जाएगा।
इस मौके पर उप प्रधान देवी सिंह, सरवन कुमार, प्रताप सिंह, गीता राम, प्यारे लाल, गुरपाल सिंह, किशन लाल,तसीलदार हुसन चौधरी, कनिष्ट अभियंता बिजली बोर्ड मुकेश शर्मा, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग मेवा सिंह, सहायक अभियंता ब्लॉक डेवलपमेंट विवेक धीमान, पटवारी चनण सिंह, पटवारी नसीब दिन, पंचायत सेक्टरी राम मूर्ति, मोहन सिंह शर्मा, अनमोल सिंह राणा, दर्शन चौधरी, इन्दरजीत सोनी समेत अन्य लोगों उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement