प्रधानमंत्री के समक्ष उठेगा तुर्किये से सेब आयात पर पाबंदी का मुद्दा
ज्ञान ठाकुर/हप्र
शिमला, 19 मई
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि हिमाचल सरकार तुर्किये से सेब के आयात पर पाबंदी का मुद्दा केंद्र के समक्ष उठाएगा। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष न सिर्फ व्यक्तिगत तौर पर इस मसले को उठाएंगे बल्कि इस बारे पत्र भी लिखेंगे। मुख्यमंत्री शिमला में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 मई को देश के तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक है। वह इस बैठक में भाग लेने दिल्ली जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैठक से इतर वह पीएम मोदी से तुर्की से आ रहे सेब का मामला उठाएंगे और इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग रखेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि तुर्किये से आयातित सेब हिमाचल प्रदेश के बागवानों को प्रभावित करते हैं। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को सेब पर आयात शुल्क भी दोगुना करना चाहिए।
हिमाचल पर्यटकों के लिए पूरी तरह सुरक्षित
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों का हार्दिक स्वागत है। हिमाचल प्रदेश सुरक्षा और पर्यावरण की दृष्टि से पूरी तरह सुरक्षित और अनुकूल है। पर्यटक देवभूमि हिमाचल की पावन धरती पर आएं और मनमोहक नजारों व शुद्ध आबोहवा का लुत्फ उठाएं।
शिमला से स्थानांतरित नहीं होंगे विभागीय कार्यालय
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मुख्य विभागीय कार्यालय शिमला में ही रहेंगे। जीएसटी आयोग व रेरा जैसे नए कार्यालयों को स्थानांतरित किया जाएगा। हमें शिमला में भीड़भाड़ कम करनी है। केवल शीर्ष अधिकारियों को ही स्थानांतरित किया जाएगाए अन्य को उसी स्थान पर स्थानांतरित होने या रहने का विकल्प दिया जाएगा। कार्यालयों के स्थानांतरण के बाद नई रिक्तियों को भरने के लिए भर्तियां की जाएंगी।उन्होंने कहा कि पूर्वसरकार के वक्त करीब एक हजार करोड़ की रकम सरकारी भवनों के निर्माण पर खर्च की गई। इन भवनों को इस्तेमाल किया जाएगा।