राज्यपाल ने की शूलिनी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता
सोलन, 23 जून (निस) राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने गत सांय सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में राज्य स्तरीय शूलिनी मेला-2025 की अन्तिम सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता की। इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी उनके साथ उपस्थित रहीं।...
Advertisement
सोलन, 23 जून (निस)
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने गत सांय सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में राज्य स्तरीय शूलिनी मेला-2025 की अन्तिम सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता की। इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी उनके साथ उपस्थित रहीं। राज्यपाल ने इस अवसर पर सभी को राज्य स्तरीय शूलिनी मेला-2025 की बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर सोलन के गंज बाज़ार स्थित प्राचीन दुर्गा पीठ में पूजा-अर्चना की और सभी प्रदेशवासियों के सुखी जीवन एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। परम्परा एवं मान्यता के अनुसार सोलन की अधिष्ठात्री देवी मां शूलिनी मेले के अवसर पर तीन दिनों तक गंज बाज़ार स्थित प्राचीन दुर्गा पीठ में विराजती हैं।
Advertisement
Advertisement
×