मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राज्यपाल ने एयरपोर्ट पर किया पौधारोपण

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा मनाए जा रहे यात्री सेवा दिवस 2025 के उपलक्ष्य में कांगड़ा स्थित गगल एयरपोर्ट में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने एयरपोर्ट परिसर में स्थापित हर्बल गार्डन में...
Advertisement

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा मनाए जा रहे यात्री सेवा दिवस 2025 के उपलक्ष्य में कांगड़ा स्थित गगल एयरपोर्ट में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने एयरपोर्ट परिसर में स्थापित हर्बल गार्डन में पौधारोपण किया। कार्यक्रम का उद्देश्य यात्रियों को सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण को बढ़ावा देना रहा। राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि पौधारोपण जैसे अभियान केवल औपचारिकताएं नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने कहा कि विकास और अवसंरचना विस्तार के साथ पर्यावरण संतुलन बनाए रखना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि यात्री सेवा दिवस यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के साथ-साथ समाज में जागरूकता फैलाने का भी माध्यम है। गगल एयरपोर्ट परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान यात्रियों का स्वागत पारंपरिक नाटी प्रस्तुतियों से किया गया। साथ ही, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर और विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इन आयोजनों का उद्देश्य समाज में सहभागिता बढ़ाना और यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को जागरूक करना रहा।

इस मौके पर कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बेरवा, गगल एयरपोर्ट निदेशक धीरेन्द्र सिंह, एयरपोर्ट प्राधिकरण के अन्य अधिकारी, स्थानीय कर्मचारी और बड़ी संख्या में यात्री उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने पौधारोपण कर हरित आवरण बढ़ाने के संकल्प को दोहराया।

Advertisement

Advertisement
Show comments