ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

राज्यपाल ने युवाओं को नशे से दूर रहने का दिया संदेश

चंबा में मिंजर महोत्सव शुरू
अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले के शुभारंभ पर ऐतिहासिक चौगान में नशा मुक्ति की शपथ दिलाते राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल। -निस
Advertisement

हिमाचल प्रदेश के ऐतिहासिक अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले-2025 का विधिवत शुभारंभ रविवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने चंबा के चौगान मैदान में ध्वजारोहण के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्री रघुवीर और श्री लक्ष्मी नारायण को पारंपरिक मिंजर अर्पित कर प्रदेशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

राज्यपाल ने अपने संबोधन में चंबा की हजार वर्षों पुरानी सांस्कृतिक विरासत की सराहना करते हुए मिंजर मेले को सामाजिक सौहार्द और लोक परंपराओं का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह मेला प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को सुदृढ़ करता है।

Advertisement

शिव प्रताप शुक्ल ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई। इस दौरान उन्होंने नशे के विरुद्ध जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम में लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, विधायक नीरज नैयर, डॉ. हंस राज, डॉ. जनक राज, डीएस ठाकुर सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

राज्यपाल ने इस अवसर पर मिर्जा परिवार के वरिष्ठ सदस्य एजाज मिर्जा को शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। नगर परिषद अध्यक्षा नीलम नैयर ने उन्हें मिंजर भेंट की। साथ ही विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।

उपायुक्त व मेला आयोजन समिति अध्यक्ष मुकेश रेपसवाल ने बताया कि आठ दिवसीय आयोजन में प्रदेशभर के कलाकार सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति देंगे। राज्यपाल ने खेल प्रतियोगिताओं और विभागीय प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया।

Advertisement