सरकार कागजी घोषणाएं करने में व्यस्त : जयराम
जिला मंडी में लगातार हो रही बादल फटने की घटनाओं ने 1500 करोड़ से अधिक का नुकसान एक माह के अंदर ही कर दिया है। 50 लोग एक माह के भीतर ही आपदा का शिकार हो चुके हैं जिससे मंडी बेहद सदमे में है। लोगों को बारिश शुरू होते ही अब सब काम छोड़ अपना जीवन बचाने के लिए भागना पड़ रहा है। हम सराज की आपदा से अभी उबरे ही नहीं हैं तो आज मंडी शहर के अंदर ही इतनी भयंकर बारिश रात को हुई कि जान बचाना मुश्किल हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी के जेल रोड में हुई बादल फटने की घटना के बाद यहां दौरा कर आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मंडी शहर के जेल रोड में बादल फटने की घटना से अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
करीब 50 से अधिक गाड़ियों के मलबे में दबे होने की आशंका है। जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर राहत कार्यों को लेकर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार केवल घोषणाएं करने में व्यस्त है, लेकिन धरातल पर कोई ठोस कार्य नहीं दिख रहा है।
वहीं जयराम ठाकुर ने थुनाग में राजस्व मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर प्रदेश सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सराज के थुनाग में प्रदर्शन के दौरान महिलाओं के साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार किया, जिसका वीडियो भी मौजूद है। इसके बावजूद 62 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर नई-नई धाराएं जोड़ी जा रही हैं। उन्होंने सरकार को याद दिलाते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री होते हुए पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल रिकांगपिओ गए थे तो उनका काफिला भी रोका गया और गाड़ी के आगे काले झंडे दिखाए गए। ऐसी ही घटना पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर के साथ 15 अगस्त को भी पेश आई थी। राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान का सर्वोच्च दिन पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें काले झंडे दिखाए गए। जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते कल कांग्रेस नेता का आपत्तिजनक वीडियो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू को भेजा है और मुख्यमंत्री से इस व्यक्ति के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने की उम्मीद जताई है।