हिमाचल के विकास से जुड़ा युवाओं का भविष्य : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि युवाओं का भविष्य राज्य के विकास से जुड़ा है। सुक्खू मंगलवार को शिमला में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए सहयोग की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है जिसमें संपत्ति जब्ती जैसे कठोर कदम भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सरकार नशा पीड़ितों के पुनर्वास को प्राथमिकता दे रही है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 6 हजार गांवों में कार-बिन वितरण अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। साथ ही एचआईवी जागरूकता अभियान की शुरुआत भी की जो आगामी दो महीनों में 1500 से अधिक शिक्षण संस्थानों को कवर करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के लिए स्टार्टअप और पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करा रही है। आगामी वर्षों में राज्य में 3 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। होम-स्टे निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए 4 फीसद ब्याज पर ऋण की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 8 हजार से अधिक होम-स्टे पहले से कार्यरत हैं और अब किन्नौर के सीमावर्ती इलाकों में भी पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शैक्षणिक सुधारों के चलते हिमाचल प्रदेश की राष्ट्रीय रैंकिंग 2021 में 21वें से बढ़कर अब 5वें स्थान पर पहुंच गई है। अगले शैक्षणिक सत्र से 10 राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल शुरू किए जाएंगे जिनमें प्री-नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाएं, स्विमिंग पूल, पौष्टिक भोजन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि राज्य में 600 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट, योजना के तहत 6 हजार अनाथ बच्चों को सरकारी संरक्षण दिया गया है।
इस अवसर पर रेड रन और साइकिल रन को भी मुख्यमंत्री ने झंडी दिखाकर रवाना किया और विजेताओं को सम्मानित किया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा कि राज्य में एचआईवी के 6408 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 1453 युवा वर्ग (15से 30 वर्ष) के हैं।