केंद्र द्वारा दी गई आपदा सहायता राशि अपने चहेतों में बांटी : अनुराग ठाकुर
हमीरपुर, 18 मई (निस)
भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को चिंतपूर्णी और जसवां प्रागपुर विधानसभा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों व विधानसभा उपचुनाव की 6 सीटों पर प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा। 400 सीटों के साथ नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। अनुराग ने कहा कि सुक्खू सरकार अपने स्वार्थ के लिए काम कर रही है और एक परिवार की सेवा कर रही है। प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा दी गई आपदा की सहायता राशि अपने चहेतों में बांटी। मोदी सरकार ग्रामीण सड़क के लिए बजट दिया लेकिन कांग्रेस सरकार ने सड़कें नहीं बनाई। ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस ने पहले तो अपनी झूठी गारंटियां पूरी नहीं की अब फिर जनता को ठगने के लिए फिर फॉर्म भरवाते घूम रहे हैं। 16 माह पूर्व झूठे वादों के दम पर कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार बनाई थी। आज तक उन्होंने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। अभी लोकसभा के चुनाव के समय उन्होंने फिर से माताओं बहनों को फॉर्म भरवा कर ठगने का प्लान बनाया है, लेकिन जैसे इससे पहले भी इन्होंने प्रदेशवासियों को फॉर्म के नाम पर ठगा था, वैसे ही इस बार भी ये लोग फॉर्म को कूड़ेदान में फेंक देंगे। प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तो यहां के मुख्यमंत्री ने खुलेआम कहा था कि हमने 97 प्रतिशत हिंदुओं को हराकर सरकार बनाई है। कहीं इनकी मंशा कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के तर्ज पर यहां भी एसटी, एससी और ओबीसी का आरक्षण काटकर मुसलमानों को देने की तो नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी तक के चार चरणों के मतदान में पूरे देश ने तीसरी बार मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान किया है।