दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री को एसडीएम के जरिए भेजा मांगपत्र
दिव्यांग कल्याण संघ कुल्लू ने बुधवार को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह के ज़रिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अपनी मांगों को लेकर एक मांगपत्र प्रेषित किया। उन्होंने सरकार से उन्हें प्रदान की जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन में समुचित बढ़ोतरी करके इसे कम से कम पांच हजार रुपए मासिक करने की मांग की है। इसी तरह सहारा योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को हर माह सहायता राशि उपलब्ध करवाने की मांग करते हुए जो सहायता राशि पिछले कुछ समय से लंबित पड़ी है,उसे एकमुश्त लाभार्थियों के खाते में डालने की मांग की है। इसी तरह दिव्यागों के लिए हिम बस पास की अनिवार्यता को समाप्त कर उन्हें पूर्व की भांति यूडीआईडी कार्ड पर ही निशुल्क यात्रा करने की सुविधा प्रदान करने की मांग की है।
इसी प्रकार दिव्यांगों ने मांग की है कि उन्हें बिना किसी आय सीमा के बीपीएल सूची में जोड़ा जाए तथा प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में की जा रही मित्र भर्तियों में दिव्यांग जनों की 4 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया जाए तथा विभिन्न विभागों में दिव्यागों के रिक्त पड़े पदों को रोज़गार मेले के तहत भरा जाए। इस अवसर पर ज़िला कुल्लू दिव्यांग कल्याण संघ के अध्यक्ष रविंद्र पाल, महासचिव दीपा कुमारी, राज्य सचिव बेली राम, कार्यकारणी के सदस्य नाथू राम, शीला देवी, सुनीता कुमारी सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे।
