उपायुक्त ने घनीरी गांव का दौरा कर लिया क्षति का जायज़ा
उपायुक्त ने आज नालागढ़ उपमंडल की ग्राम पंचायत बाह के घनीरी गांव का दौरा कर क्षति का जायज़ा लिया। उन्होंने प्रभावितों को विश्वास दिलाया कि आपदा के समय में प्रदेश सरकार एवं ज़िला प्रशासन उनके साथ है और उनकी सहायता के लिए यथासम्भव प्रयास किए जा रहे हैं।
मनमोहन शर्मा ने अधिकारियों को क्षतिग्रस्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाह एवं राजकीय प्राथमिक पाठशाला गुज्जरहट्टी को चिन्हित स्थान पर अस्थाई रूप से स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बाह के गांव घनीरी में लगभग 25 मकान क्षतिग्रस्त हुए है। इस कारण लगभग 200 लोग प्रभावित हुए है जिन्हें ग्राम पंचायत बाह में ही सुरक्षित स्थान पर ठहराया गया है। मनमोहन शर्मा ने तदोपरांत नालागढ़ में बद्दी व नालागढ़ उपमण्डल में भारी वर्षा से हुए नुकसान के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी की।