मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

5 जनवरी तक शराब ठेकों को बंद करने की समय सीमा खत्म

खुले रहेंगे प्रदेश के बीयर बार भी
प्रतिकात्मक चित्र
Advertisement

शिमला, 21 दिसंबर (हप्र)

हिमाचल में आगामी पांच जनवरी तक शराब के ठेकों को बंद करने की कोई बंदिश नहीं होगी। आबकारी एवं कराधान विभाग ने क्रिसमस व नव वर्ष के मौके पर हिमाचल आने वाले पर्यटकों की मेहमाननवाजी व राजस्व जुटाने के मकसद से 21 दिसंबर से 5 जनवरी तक शराब के ठेके व बार में शराब बेचने की समय सीमा समाप्त कर दी है। सरकार के इस फैसले से आपदा में मंदी की मार झेल चुके शराब कारोबारियों को भी राहत मिलेगी।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि क्रिसमस व नव वर्ष के मौके पर शिमला, मनाली, धर्मशाला, कसौली, चायल सहित प्रदेश की तमाम सैरगाहों में भारी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। बाहरी राज्यों से अवैध शराब लाने पर सरकार की पाबंदी है। महज दो बोतलें लेकर ही कोई सैलानी हिमाचल पहुंच सकता है। क्रिसमस व नव वर्ष के मौके पर आने वाले पियक्कड़ों से सरकार अच्छा राजस्व जुुटा सकती है। लिहाजा शराब के ठेकों व बीयर बॉर को बंद करने के समय की सीमा 5 जनवरी तक समाप्त कर दी गई है।

Advertisement