मोदी के नेतृत्व में देश मना रहा बचत उत्सव : पुष्पिंदर पुष्पिंदर कौर
देश में नया जीएसटी प्लान लागू होने के साथ, पूरा देश जीएसटी बचत उत्सव की नई ऊर्जा के साथ जुड़ रहा है। दून भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और बीडीसी मेम्बर पुष्पिंदर कौर ने कहा कि यह सिर्फ टैक्स दरों में...
देश में नया जीएसटी प्लान लागू होने के साथ, पूरा देश जीएसटी बचत उत्सव की नई ऊर्जा के साथ जुड़ रहा है। दून भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और बीडीसी मेम्बर पुष्पिंदर कौर ने कहा कि यह सिर्फ टैक्स दरों में बदलाव नहीं, बल्कि भारत के आर्थिक ढांचे में ऐतिहासिक सुधार है। आज उन्होंने बताया कि कैसे यह नई व्यवस्था हर नागरिक, व्यापारी और देश की अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। अब रोजमर्रा की ज़रूरी चीज़ें शून्य टैक्स पर उपलब्ध हैं और अधिकतर अन्य वस्तुओं पर अब सिर्फ 5 प्रतिशत टैक्स लगेगा। इसके तहत, आम नागरिकों को दैनिक जरूरत की वस्तुएं और सेवाएं पहले से कहीं सस्ती मिलेंगी। कारोबारियों के लिए टैक्स प्रक्रिया ज्यादा सरल और पारदर्शी हो गई है, जिससे कारोबार करना और आसान होगा। सरकार के लिए टैक्स संग्रहण तेज़ और साफ़ रहेगा, जिससे विकास कार्यों के लिए अधिक संसाधन जुट सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिया गया यह निर्णय देश के हर वर्ग के लिए राहत और विश्वास लेकर आया है- यही ‘सबका साथ, सबका विकास’ की असली ताकत है।