जिम्मेदारियों से भाग रही प्रदेश की कांग्रेस सरकार : अनुराग
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने आज पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार आपदा के समय अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही है और जनता को गुमराह कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग कर रही है, जबकि 2013 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए-2 सरकार ने ही ऐसा प्रावधान समाप्त कर दिया था। ऐसे में कांग्रेस का यह रुख केवल दिखावा और झूठा प्रचार है।
अनुराग ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस सरकार जनता से कहती है कि केंद्र मदद नहीं करता, लेकिन विधानसभा में स्वयं स्वीकार करती है कि पिछले तीन वर्षों में केंद्र से हजारों करोड़ की सहायता मिली है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में कांग्रेस सरकार ने आपदा पीड़ितों के लिए 4500 करोड़ की घोषणा की थी, मगर अब तक केवल 256 करोड़ ही जारी किए गए। इसके विपरीत केंद्र ने 31 जुलाई 2025 तक एसडीआरएफ, एसडीएमएफ और एनडीआरएफ के तहत प्रदेश को लगभग 3058 करोड़ रुपये दिए हैं। अकेले 2025-26 में ही राज्य को 451.44 करोड़ की अतिरिक्त मदद केंद्र से प्राप्त हुई है। सांसद ने कहा कि मोदी सरकार ने आपदा राहत में कांग्रेस सरकार की तुलना में कई गुना ज्यादा आर्थिक सहयोग दिया है। एसडीआरएफ में तीन गुना और एनडीआरएफ में पांच गुना राशि बढ़ाकर दी गई है।
उन्होंने बताया कि 2023 की आपदा में केंद्र ने 3146 करोड़ रुपये दिए, हजारों मकान स्वीकृत किए और 2025 में भी 2006 करोड़ की सहायता प्रदान की है। इसके बावजूद कांग्रेस सरकार केंद्र पर झूठे आरोप लगाकर जनता को भ्रमित कर रही है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस आपदा की घड़ी में भी राजनीति कर रही है और प्रदेशवासियों की समस्याओं से ध्यान हटाने की कोशिश में लगी है।