सिक्योरिटी गार्डों को बंधक बना कर बंद फैक्टरी में की तोड़फोड़
पुलिस थाना बरोटीवाला के तहत एक बंद पड़े लीज पर लिए उद्योग से मशीनों को नुकसान पहुंचाने व चोरी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता के अनुसार शेड मालिक ने जबरन उद्योग के अंदर घुसकर, सिक्योरिटी गार्डों को बंदी बनाकर सारे काम को अंजाम दिया और 6 महीने से बंद पड़े उद्योग से मशीनें भी गायब कर दीं। उद्योग प्रबंधकों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में जितेंद्र सहारण पुत्र रोहतास सहारण निवासी वासुदेव पुरा, पिंजौर, जिला पंचकूला ने बताया के वह सन इंडस्ट्रीज, प्लाट नंबर 1717, गांव भटौलीकलां, बद्दी का मालिक है। प्रवीण कौशल पुत्र श्री कृष्ण पाल कौशल, निवासी जेएलपीएल फालकन व्यू अपार्टमेंट, मोहाली सन इंडस्ट्रीज में भागीदार है। उन्होंने विर्गो ओवरसीज से 12000 हजार स्क्वेयर फुट का एरिया (शेड) लीज पर लिया है और इसकी एडवांस पेमेंट 2 करोड़ 30 लाख रुपये दिया था। पिछले लगभग 6 महीने से सन इंडस्ट्रीज बंद पड़ी है। 7 सितंबर को जब वह उद्योग में पहुंचा तो सिक्योरिटी गार्ड मेन गेट पर मौजूद नहीं थे और गेट अंदर से बंद था। जब उन्होंने दोनों सिक्योरिटी गार्डों को फोन किया तो दोनों ने फोन नहीं उठाया। जब वह पीछे के रास्ते से अंदर पहुंचा तो विर्गो ओवरसीज के मालिक मनोज कुमार उसके बेटे सोनू ने दोनों सिक्योरिटी गार्डों को बंधक बना रखा था। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी। पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा भी लिया था।
शिकायतकर्ता ने बताया के मनोज कुमार व इसके पुत्र सोनू ने लीज लिए हुए शेड का पीछे के शटर का ताला तोड़कर अंदर से मशीनें जबरन खोलकर इधर उधर खिसका दी और उन मशीनों के कई जरूरी व मंहगे पाट्र्स भी गायब कर दिये। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।