Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

केंद्रीय टीम ने चंबा में आपदा में हुए नुकसान का लिया जायजा

भारी वर्षा के कारण जिला में 434 करोड़ रुपए का नुकसान : मुकेश रेपसवाल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अंतर मंत्रालयी केंद्रीय टीम चंबा जिला में आपदा नुकसान के तहत विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए।
Advertisement

जिला चंबा में भारी बारिश के कारण हुई क्षति का जायजा लेने के लिए केंद्र सरकार की एक अंतर मंत्रालयी केंद्रीय टीम ने जिला चंबा का दौरा किया। टीम ने जिला चंबा के विभिन्न उप मंडलों में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर आपदा से हुए नुकसान का विस्तृत जायजा लिया।

इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके पश्चात बाद दोपहर टीम द्वारा जिला प्रशासन चंबा के अधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग शहरी विकास विभाग इत्यादि से संबंधित आपदा प्रभावित योजनाओं को हुई क्षति बारे समीक्षा की गई। बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने केंद्रीय टीम प्रतिनिधियों का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया, तत्पश्चात उन्होंने विभिन्न विभागों से संबंधित क्षति बारे जानकारी दी।

Advertisement

उपायुक्त रेपसवाल ने बताया कि जिला चंबा में हुई भारी वर्षा के कारण 434 करोड़ रुपए की क्षति हुई है, जिसमें कृषि व बागवानी विभाग को 2086 लाख रुपए, लोनिवि विभाग को 24461 लाख रुपए, जल शक्ति विभाग को 12586 लाख, एचपीएसईसीएल को 654 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जिला में विभिन्न प्रकार के 8608 मकान व अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर क्षतिग्रस्त हुए हैं जिससे 189 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपने अपने विभागों की प्रभावित योजनाओं व कार्यों को हुई क्षति बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी।

केंद्रीय टीम के अधिकारियों ने जिला प्रशासन व विभागीय अधिकारियों को आश्वासन दिया कि जिला चंबा में आपदा से हुए नुकसान की विस्तृत आकलन रिपोर्ट केंद्र सरकार के संबंधित विभागों में प्रस्तुत कर शीघ्र राहत दिलाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा में मजदूरों के मैन डेज बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव केंद्र सरकार को शीघ्र भेजे जाएं ताकि यथाशीघ्र स्वीकृति प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि आपदा से बचाव व रोकथाम के लिए भी और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है।

ये अधकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर अंतर मंत्रालयी केंद्रीय टीम से व्यय मंत्रालय के उप सचिव कमलदीप वी पटेल, ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी दीप शेखर सिंघल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एसडीएम प्रियांशु खाती, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर सिंह पठानिया, जल शक्ति विभाग राजेश मोंगरा, एचपीएसईबीएल राजीव ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विपिन ठाकुर, डीएफओ कृतज्ञ कुमार, वन अरन्यपाल राकेश कुमार, उपनिदेशक बागवानी विभाग प्रमोद शाह, कृषि विभाग से भूपेंद्र, जिला पंचायत अधिकारी तिलक राज, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Advertisement
×