मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘दुल्हन’ जेवरात लेकर फरार, बिचौिलये ने भी झाड़ा पल्ला

भोरंज के साही गांव के युवक से ठगी
Advertisement

कपिल बस्सी/निस

हमीरपुर, 6 फरवरी

Advertisement

भोरंज उपमंडल के अंतर्गत गरसाहड पंचायत के साही गांव के युवक से शादी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। भोरंज थाने में जितेश शर्मा ने ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके मामले को गंभीरता से लेते हुए शादी के नाम पर ठगी करने वाले शातिरों के बारे में छानबीन शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता जितेश शर्मा ने बलदेव शर्मा नामक व्यक्ति को शादी करवाने की एवज में 1 लाख 50 हजार रूपए दिए थे। 13 दिसंबर, 2024 को शादी करवाने वाला व्यक्ति बलदेव शर्मा एक युवती बबीता के साथ भोरंज कोर्ट में शादी के लिए आया। युवती के जन्म का कोई प्रमाण पत्र उपलब्ध न होने कारण वकील द्वारा शपथ पत्र के माध्यम से शादी करवा दी गई। ठगों द्वारा शिकायतकर्ता व उसके परिजनों को विश्वास दिलाया गया कि युवती के जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज जल्दी ही उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। जिन पर विश्वास करके शिकायतकर्ता ने परिजनों के समक्ष पूरे विधि विधान से अपने मूल गांव के मंदिर में शादी की। शादी के बाद दुल्हन ने घर से आभूषण लेकर यह कहकर यमुनानगर जाने की जिद्द की कि उसकी मां बहुत बीमार है। उसके बाद 18 दिसंबर को शिकायतकर्ता जब युवती के साथ यमुनानगर (हरियाणा) स्थित गलोबल अस्पताल में पहुंचे तो वहां पर उपस्थित महिला व अन्य एक लड़की जो शादी वाले दिन उसके साथ थी उन्होंने बताया कि इसकी मां आईसीयू में है और मिलने नहीं दिया जाएगा। दुल्हन ने पति को आश्वासन दिया कि वह दो दिन के बाद वापस आ जाएगी। उसके बाद लड़की से उनका फोन उठाना बंद कर दिया। शादी करवाने वाले बलदेव शर्मा ने भी मामले से कन्नी काटना शुरु कर दिया तथा शिकायतकर्ता के जेवरात व नगदी वापस करने से मना

कर दिया। जिला पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी प्रशात सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले से संबंधित हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रहे हैं और शीघ्र ही इन ठगों को पकड़ लिया जाएगा।

Advertisement
Show comments