सकरोह गांव में मिला बुजुर्ग का शव
बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत सकरोह में एक बुजुर्ग व्यक्ति का सड़ी-गली अवस्था में शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मौजी राम (80) पुत्र स्व. संत राम निवासी सकरोह, तहसील ढटवाल के रूप में हुई है। वह कई वर्षों से अपने घर में अकेला ही रह रहा था।
बताया जा रहा है कि मृतक का घर गांव के सुदूर कोने में स्थित है, जहां लोगों की आवाजाही बहुत कम होती है। पिछले दिनों गांव के एक व्यक्ति को जब मौजी राम के घर से बदबू आने लगी तो उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ताला तोड़कर घर के भीतर दाखिल हुई। पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो अंदर मौजी राम का शव फर्श पर सड़ी-गली अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वही जिला मुख्यालय के बस स्टैंड के पास किराए के कमरे में रह रहे एक कश्मीरी व्यक्ति का शव मिला है।
मृतक की पहचान बशीर अहमद (45) पुत्र मोहम्मद मकबूल निवासी कुपवाड़ा जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है। बशीर अहमद हमीरपुर में फेरी लगाकर कपड़े बेचने का कार्य करता था और अकेले ही कमरे में रहता था। शव मिलने की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और केस दर्ज करके कमरे की जांच शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।