ओडरा खड्ड में डूबने से लापता युवक का मिला शव
चंबा,12 जून (निस)
मंगला पंचायत की ओड़रा खड्ड में घटित हादसे में दो युवकों की मौत में लापता युवक का शव गोताखोरों तलाश लिया। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे लेते हुए दूसरे युवक के शव का भी पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप आगामी तफ्तीश आरंभ कर दी है। बुधवार को मंगला पंचायत के ओडरा नामक खड्ड में नहा रहे करीब 12 युवकों में दो युवक आकाल मृत्यु का शिकार होते हुए खड्ड के गहरे भाग में डूब गए। जिसमें एक युवक को तो घटना के रोज ही स्थानीय गोताखोरों ढूंढ निकाला था। लेकिन साथी युवक तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं मिला। ओडरा खड्ड में नहाने उतरे दो युवकों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई है। जिसकी की पहचान नितेश पुत्र प्रकाशो निवासी चरड़ा के रूप में हुई है। चुराह उपमंडल के चांजू गांव के दो युवक नितेश पुत्र प्रकाशो निवासी चरड़ा और अंकू मंगला पंचायत की ओड़रा खड्ड में नहाने के लिए पहुंचे। पानी की गहराई का सही अनुमान न होने पर अंकू अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगे। युवक के पानी में हाथ-पांव मारने पर नितेश उसे बचाने के लिए गहरे पानी में कूद गया। लेकिन, उसे बचाने के चक्कर में वह भी डूबने लगा। बताया जा रहा है कि दोनों को डूबता देख खड्ड में नहाने के लिए पहुंचे अन्य युवा भाग खड़े हुए। पुलिस अधीक्षक जिला चंबा अभिषेक यादव ने पुष्टि करते हुए बताया कि खड्ड में नहाने उतरे दो युवकों की मौत हो गई है। जिसमें दोनों युवकों के शव खोज निकाले है और पोस्टमार्टम के पश्चात शवों को परिजनों को संस्कार के लिए सौंप दिए है।