मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिरमौर में बाढ़, भूकंप जैसी आपदाओं से निपटने के लिये प्रशासन ने की मॉक ड्रिल

नाहन, 6 जून (निस) शुक्रवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से 9वीं राज्यव्यापी आपदा प्रबंधन मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन जिला सिरमौर के सभी उप मंडलों में किया गया। डीसी सिरमौर...
राजगढ़ में मॉक ड्रिल।
Advertisement

नाहन, 6 जून (निस)

शुक्रवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से 9वीं राज्यव्यापी आपदा प्रबंधन मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन जिला सिरमौर के सभी उप मंडलों में किया गया। डीसी सिरमौर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष प्रियंका वर्मा ने बताया कि उपमंडल नाहन के रुचिरा पेपर मिल कालाअंब में गैस रिसाव से अग्निकांड की घटना घटित हुई। त्रिलोकपुर कालाअंब को जोड़ने वाले त्रिलोकपुर पुल टूटा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्कूल नाहन में स्कूल भवन गिर गया। इसी प्रकार उपमंडल पच्छाद, उपमंडल राजगढ़ , उपमंडल शिलाई के गांव चानिया और उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत गांव पाबपानी में भी आपदा के दौरान कैसे निपटना है इस पर मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ। उपमंडल पांवटा साहिब में यमुना नदी में आई बाढ़ से निपटने के लिये मेगा मॉक ड्रिल आयोजित की गई। डीसी ने बताया कि इन घटनाओं की जानकारी प्राप्त होते ही जिला आपदा प्रबंधन द्वारा सभी विभागों को दिशा निर्देश दिए गए।

Advertisement

सोलन (निस) : आपदा से बचाव के लिए प्रदेश के साथ-साथ आज सोलन ज़िला में भी भूकंप आधारित मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह जानकारी उपायुक्त सोलन एवं ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने दी। मनमोहन शर्मा ने कहा कि मेगा मॉक ड्रिल में सोलन ज़िला के 08 स्थान चिन्हित किए गए। उन्होंने कहा कि ड्रिल के लिए सोलन में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन, सेंट ल्यूक्स स्कूल, सब्जी मंडी के समीप पुलिस पेट्रोल पंप तथा आनन्द कॉम्पलेक्स, नालागढ़ में औद्योगिक स्थलों एवं नागरिक अस्पताल, कसौली में चक्की मोड, अर्की में ग्राम पंचायत चमयावल के शारड़ा पुल तथा नागरिक अस्पताल अर्की का चयन किया गया।उपायुक्त ने कहा कि मेगा मॉक ड्रिल के माध्यम से ज़िला प्रशासन द्वारा विभिन्न तैयारियों को परखा गया और आपदा समय में किए जाने वाले कार्यों का अभ्यास कर कमियों को दूर किया गया।

Advertisement
Show comments