मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हिमाचल के चंबा में रावी नदी में गिरी थार, दो युवकों की मौत, एक गंभीर

चंबा, 22 जून (हप्र) Thar crashes: चंबा में देर रात निर्माणाधीन मेडिकल कालेज सरोल के पास एक थार गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि  एक गंभीर रूप से घायल हो...
symbolic
Advertisement

चंबा, 22 जून (हप्र)

Thar crashes: चंबा में देर रात निर्माणाधीन मेडिकल कालेज सरोल के पास एक थार गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि  एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वालों में एक चंबा और दूसरा राजस्‍थान का बताया जा रहा है।

Advertisement

घटना रात करीब डेढ़ बजे हुई। इस हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं,शवों का पोस्‍टमार्टम किया जा रहा है। राजस्‍थान का युवक चंबा अपने दोस्‍तों के पास घूमने आया हुआ था।

एसपी चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है। उन्‍होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज सरोल के पास 21 और 22 मध्य रात्रि को एक थार गाड़ी नंबर HP 48/B5775 दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसमें तीन लोग सवार बताए जा रहे हैं।

दो लोगों की मृत्यु व एक घायल की सूचना है। मरने वालों की पहचान दिव्यांशु पुत्र संतोष कुमार गांव भगवानपुरा डाकघर सरोल तहसील जिला चंबा ( चालक)व जांदू निवासी राजस्थान के रूप में हुई है।

दिव्यम पुत्र अजय कुमार गांव डाकघर सरोल तहसील जिला चंबा घायल हुआ है। करीब 200 फीट नीचे यह गाड़ी रावी में गिरी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Advertisement
Tags :
himachal newsHimachal road accidentHindi NewsThar accidentThar carThar crashedThar fell in ChambaThar fell in Himachalचंबा में थार गिरीथार कारथार दुर्घटनाग्रस्तथार हादसाहिंदी समाचारहिमाचल में थार गिरीहिमाचल सड़क हादसाहिमाचल समाचार
Show comments