बिजली बोर्ड की वर्कशाप में बनाया अग्निकांड प्रभावितों का अस्थायी ठिकाना
नाहन, 18 मार्च (निस)
जिला सिरमौर के गिरिनगर में सोमवार शाम हुए भीषण अग्निकांड के प्रभावित परिवारों का गिरिनगर में स्थित बिजली बोर्ड की वर्कशाप में अस्थायी ठिकाना बनाया गया है। फिलहाल प्रशासन ने वर्कशाप में प्रभावित परिवारों के सदस्यों के ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था कर दी है। साथ ही प्रत्येक परिवार को फौरी राहत के तौर पर 15000-15000 रुपये की राशि भी प्रदान की है। प्रशासन की ओर से करवाए गए आकलन के मुताबिक इस अग्निकांड में प्रभावित परिवारों को लाखों का नुकसान हुआ है।
प्रशासन ने रात को ही गिरिनगर में बिजली बोर्ड की वर्कशाप में प्रभावित 8 परिवारों के बच्चों सहित करीब 60 से 70 लोगों के ठहरने का अस्थायी तौर पर इंतजाम किया। साथ ही उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की। इस अग्निकांड में गुर्जर समुदाय के अम्बो, अयूब, इब्राहिम, भूरा, फिरोज, युसूफ, हनीफ व गामी की झोपड़ियां और उसमें रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। माजरा के नायब तहसीलदार इंद्र कुमार ने प्रशासन की तरफ से संबंधित परिवारों को फौरी राहत राशि प्रदान की। नायब तहसीलदार इंद्र कुमार ने बताया कि प्रभावित परिवारों को फौरी राहत राशि प्रदान करने के साथ-साथ अस्थाई तौर पर उनके ठहरने सहित खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया। इस घटना में 15-20 लाख रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ है।