तकनीकी कौशल समृद्धि का आधार है : संजय अवस्थी
सोलन, 27 अप्रैल (निस)
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाबद्ध कार्य कर रही है। इस दिशा में तकनीकी कौशल सहायक सिद्ध हो रहा है। संजय अवस्थी रविवार को अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की 16वीं तीन दिवसीय जि़ला स्तरीय महिला वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। प्रतियागिता में सोलन जिला के 9 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की 204 खिलाड़ियों ने कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बेडमिंटन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। संजय अवस्थी ने कहा कि तकनीकी कौशल भविष्य की समृद्धि का आधार है। प्रदेश सरकार युवाओं को भविष्य की तकनीक में पारंगत बनाने के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ड्रोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी भविष्य की रोजगार प्रदान करने वाली तकनीक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। इस मौके पर अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।