मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरकारी स्कूल में 24 छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक सस्पेंड

शिक्षा उपनिदेशक एलीमेंट्री को मामले की विस्तृत जांच के दिए हैं निर्देश
Advertisement

नाहन, 23 जून (निस)

जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के एक सरकारी स्कूल की 24 छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को शिक्षा निदेशालय ने सस्पेंड कर दिया है। आरोपी टीजीटी नॉन मेडिकल राकेश कुमार को सस्पेंड करने के आदेश निदेशालय ने उच्च शिक्षा उपनिदेशक सिरमौर कार्यालय की ईमेल पर भेजे। साथ ही शिक्षा उपनिदेशक एलीमेंट्री को मामले की विस्तृत जांच के निर्देश भी दिए हैं।

Advertisement

बता दें कि इस सनसनीखेज मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब स्कूल में आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम में कुछ छात्राओं की तरफ से प्रिंसिपल को शिकायत दी गई। लिहाजा, स्कूल में यौन उत्पीड़न समिति की बैठक बुलाई गई, जिसमें अभिभावकों को भी बुलाया गया। पीड़ित छात्राओं ने यह पूरा मामला समिति के समक्ष रखा और बताया कि किस तरह शिक्षक उनके साथ छेड़छाड़ करता था। 21 जून को सामने आई इस घटना के बाद स्कूल में माहौल भी तनावपूर्ण बन गया।

Advertisement
Show comments