मैक्लोडगंज में टैक्सी चालक की मौत
मैक्लोडगंज के भागसू नाग रोड स्थित मीठा नाला क्षेत्र में किराए पर रह रहे एक टैक्सी चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान नेपाल निवासी 38 वर्षीय गौरव राणा उर्फ गंजू पुत्र विष्णु राणा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मकान मालिक सुभाष चंद ने गौरव को मकान के बरामदे में बेसुध हालत में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी दीपक कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे और गौरव को क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी और मां को सूचना दी, जिन्होंने अस्पताल पहुंचकर शव की पुष्टि की। प्रारंभिक पूछताछ में परिवार ने किसी साजिश से इनकार किया, जबकि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गौरव शराब का आदी था। शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस रिपोर्ट का इंतजार है और सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच जारी है।