मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Tarun Chugh ने कांग्रेस पर बोला जुबानी हमला, कहा- हिमाचल में नौसिखिए और नालायक चला रहे सरकार, विकास की हर डाल को सुखाने में लगे हैं सुक्खू

मंडी की प्रबुद्ध जनता ने भी इस बजट को खूब सराहा
Advertisement

मंडी, 3 मार्च (निस):

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर बड़ा जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि इसे नौसिखिए और नालायक लोग चला रहे हैं। सुक्खू सरकार विकास ही हर डाल को सुखाने में लगी हुई है। यह बात उन्होंने मंडी में केंद्रीय बजट पर प्रबुद्धजन संगोष्ठी में भाग लेने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में कही।

Advertisement

प्रदेश की सरकार इन पैसों से विकास नहीं करवा पा रही

चुघ ने कहा कि वर्ष 2004 से लेकर 2014 तक यूपीए की सरकार थी। उस वक्त केंद्र से प्रदेश को जो मदद मिलती थी उसमें मौजूदा सरकार ने 2014 से लेकर 2024 तक 300 गुणा की बढ़ोतरी की है। इस बार भी गत वर्ष के मुकाबले एक हजार करोड़ अधिक दिए गए हैं। प्रदेश की सरकार इन पैसों से विकास नहीं करवा पा रही है।

यहां की सरकार को सिर्फ समोसों की चिंता है और मंदिरों के पैसों नजर है। ऐसी सरकार का कभी भला नहीं हो सकता। केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया है उससे समाज के हर वर्ग में उत्साह और उल्लास देखने को मिल रहा है। मंडी की प्रबुद्ध जनता ने भी इस बजट को खूब सराहा है। बजट से स्पष्ट पता चलता है कि पिछले 11 वर्षों से भारत कितना आगे बढ़ा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्ञान और टाइम की जो नई परिभाषा दी है, उसके तहत समाज के हर वर्ग को बल मिला है। आज गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी की चिंता करते हुए बजट में इनके लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। टैक्स में छूट देकर मध्यमवर्ग को बड़ी राहत दी गई है। केंद्र सरकार का बजट विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है। इस मौके पर उनके साथ पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित जिला के अन्य भाजपा विधायक, पूर्व मंत्री और तमाम नेता भी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
BJP National General Secretary Tarun ChughDainik Tribune newsHindi NewsJairam Thakurlatest newsMandi NewsPrime Minister Narendra ModiUnion Budgetकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी न्यूज