सुनील शर्मा जिला कबड्डी संघ सोलन के चेयरमैन बने
ग्राम पंचायत मधाला के सुनील शर्मा को जिला कबड्डी संघ में अध्यक्ष पद की कमान मिली है जबकि भूषण कुमार को महासचिव चुना गया है। जिला कबड्डी संघ सोलन की कार्यकारिणी ने अपने 4 वर्ष पूर्ण करने के पश्चात् 2025...
Advertisement
ग्राम पंचायत मधाला के सुनील शर्मा को जिला कबड्डी संघ में अध्यक्ष पद की कमान मिली है जबकि भूषण कुमार को महासचिव चुना गया है। जिला कबड्डी संघ सोलन की कार्यकारिणी ने अपने 4 वर्ष पूर्ण करने के पश्चात् 2025 से 2029 तक कार्यकारिणी का गठन किया । इस चुनाव में आर. ओ. रिटायर्ड इंस्पेक्टर राम स्वरूप चौधरी और अोलंम्पिक संघ से प्रताप वर्मा और कबड्डी एसोसिएशन से आब्जर्वर गोपाल सर्व सहमति से कार्य करने का गठन किया गया। जिला कबड्डी संघ के प्रधान विनय भगनाल, भूषण कुमार को महासचिव ,धर्मपाल चंदेल जी को कोषाध्यक्ष ,सुनील शर्मा चेयरमैन ,राकेश कुमार चौधरी व अभिषेक शर्मा वाइस चेयरमैन, गुरमुख मिन्हास सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, नरेंद्र सिंह को मुख्य सलाहकार सर्व सहमति से चुना गया। चुनाव में पद्मश्री अजय ठाकुर व समाजसेवी जतिंद्र राणा विशेष रूप से मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement