Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मदद के लिए आज दिल्ली जाएंगे सुक्खू

आपदा से हुए नुकसान की भरपाई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शिमला, 12 जुलाई (हप्र)

हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए मोदी सरकार से मदद के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार को दिल्ली जाएंगे। सुक्खू का दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और 16 वें वित्तायोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया से मुलाकात का कार्यक्रम है।

Advertisement

जानकारी में अनुसार दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों से बादल फटने की बढ़ती घटनाओं के कारण आ रही प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए उदार वित्तीय मदद की गुहार लगाएंगे। साथ ही प्रतिकूल हालात को देखते हुए ऋण सीमा को बढ़ाने की मांग भी करेंगे। वह राजस्व घाटा अनुदान के टैपर होने के मसले पर भी चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार से प्रदेश को वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान 11431 करोड़ की रकम आरडीजी के तौर पर मिलती थी, मगर टैपर का फार्मूला लागू होने से साल 2025-26 में यह घट कर 3257 करोड़ रुपए रह गई है। ऐसे में अगले वित्तायोग की सिफारिशों में इस घाटे की भरपाई करने की मांग की जाएगी। इसी तरह केंद्रीय करों एवं केंद्र प्रायोजित अन्य योजनाओं में उदार वित्तीय मदद का आग्रह करेंगे। इसके अलावा समय मिलने पर मुख्यमंत्री केंद्र के अन्य नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।

दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने राज्य में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जमीनी हकीकत जानी। इसके अलावा उच्च अधिकारियों से फीडबैक लिया। राज्य को अब तक मानसून के दौरान करीब 800 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

Advertisement
×