सुक्खू सरकार ने वापस लिया संशोधन विधेयक
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार पालमपुर स्थित कृषि विश्व विद्यालय और नौणी स्थित बागवानी एवं वानिकी विश्व विद्यालय संशोधन विधेयक को मानसून सत्र में फिर से पेश करेगी।
विधेयक में दोबारा संशोधन की वजह से सरकार ने इन दोनों विश्व विद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर जारी अधिसूचना को वापस ले लिया है। कृषि विभाग के सचिव सी. पालरासू की तरफ से जारी विज्ञापन को वापस लेने की बात कही गई है।
अधिसूचना के मुताबिक सरकार ने साल 2023 में कृषि, बागवानी एवं वानिकी विश्व विद्यालय संशोधन विधेयक को सदन में पारित किया था। मगर राज्यपाल ने इसे कुछ संशोधनों के साथ दोबारा विचार करने को कहा था।
इसके बाद अब यह मामला मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा के लिए गया। सरकार ने कानूनविदों के साथ साथ महाधिवक्ता की राय भी इसमें ली। इसके पश्चात इस संशोधन विधेयक को मानसून सत्र में पेश करने का फैसला हुआ। लिहाजा सरकार ने कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर जारी विज्ञापन को वापस ले लिया है।