मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सुक्खू सरकार ने जांच पूरी होने से पहले पावर कॉरपोरेशन के निदेशक कार्मिक शिवम प्रताप सिंह को हटाया

शिमला, 8 अप्रैल (हप्र) चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले की जांच पूरी होने से पहले ही प्रदेश की सुक्खू सरकार ने आईएएस शिवम प्रताप सिंह का तबादला कर दिया है। शिवम प्रताप सिंह हिमाचल पावर कारर्पोरेशन के...
Advertisement

शिमला, 8 अप्रैल (हप्र)

चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले की जांच पूरी होने से पहले ही प्रदेश की सुक्खू सरकार ने आईएएस शिवम प्रताप सिंह का तबादला कर दिया है। शिवम प्रताप सिंह हिमाचल पावर कारर्पोरेशन के निदेशक कार्मिक के पद पर कार्यरत थे। शिवम प्रताप सिंह 2017 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। सरकार ने उनका तबादला राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में किया है। शिवम प्रताप सिंह के स्थान पर एचएएस अधिकारी एवं सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण एवं अतिरिक्त आयुक्त परिवहन नरेश ठाकुर को पावर कारर्पोरेशन के निदेशक कार्मिक का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। गौरतलब है कि विमल नेगी के परिजन लगातार शिवम प्रताप सिंह को पावर कारर्पोरेशन से तबदील करने की मांग कर रहे थे। माना जा रहा है कि शिव प्रताप सिंह को विमल नेगी परिजनों की मांग के चलते पद से हटाया गया है।

Advertisement

इस बीच विमल नेगी मौत मामले की जांच के बीच सरकार और विपक्ष की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप को लगाने का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जहां इस मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है, वहीं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर परिवार की मांग पर मामले की सीबीआई से जांच की मांग कर रहे हैं।

विमल नेगी की मौत के बाद राज्य सरकार पहले ही एमडी हरिकेश मीणा और डायरेक्टर इलेक्ट्रिकल देशराज को पदों से हटा दिया था लेकिन शिवम प्रताप सिंह अभी भी सेवाएं दे रहे थे।

Advertisement
Show comments