Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आपदा से निपटने को सुक्खू सरकार गंभीर नहीं : जयराम

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भारी बारिश के बीच शिमला से सुंदरनगर पहुंचे और यहां दो दिन पूर्व बीबीएमबी कालोनी के जंगमबाग स्थित उस जगह पहुंचे जहां 7 लोगों की भूस्खलन की चपेट में आने से मौत हो...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सुंदरनगर में पीड़ित परिवार से मिलते पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर। -िनस
Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भारी बारिश के बीच शिमला से सुंदरनगर पहुंचे और यहां दो दिन पूर्व बीबीएमबी कालोनी के जंगमबाग स्थित उस जगह पहुंचे जहां 7 लोगों की भूस्खलन की चपेट में आने से मौत हो गई थी।

उन्होंने यहां स्थानीय सुंदरनगर के विधायक राकेश जंबाल, विधायक त्रिलोक जंबाल और बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी के साथ पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की और उन्हें ढाढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं बहुत हृदयविदारक हैं।

Advertisement

प्रदेशभर में ऐसी घटनाएं बहुत हो रही हैं। लिहाजा लोग सतर्क रहें और एक दूसरे की इस आपदा की घड़ी में मदद को आगे आएं। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के चलते हम शिमला में थे और बीच में हम लोगों का दुखदर्द सुनने भी आये। सरकार एक तो पहले से आपदा प्रबंधन को लेकर गम्भीर नहीं थी और दूसरे इनकी लचर तैयारियों की बजह से नुकसान बहुत ज्यादा हो रहा है।

कुल्लू में आज सुबह इनर अखाड़ा बाज़ार भूस्खलन में घायल हुए 32 वर्षीय अभिनव सांख्यान को कुल्लू और मंडी प्रशासन ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एम्ज बिलासपुर पहुंचाया। हालांकि सुबह से भारी बारिश का दौर जारी रहा जिसके चलते कुल्लू से मंडी के बीच एक दर्जन जगह भूस्खलन हुआ था लेकिन एनएचएआई प्रबंधन ने सूचना मिलते ही अपनी एम्बुलैंस जगह जगह तैनात कर दी ताकि कुल्लू से आने वाले मरीज को आगे निकाला जा सके।

Advertisement
×