Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आपदा प्रभावितों को लेकर सुक्खू सरकार असंवेदनशील : सुधीर शर्मा

धर्मशाला के भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में सुक्खू सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों की मदद को लेकर सरकार पूरी तरह असंवेदनशील है और केंद्र से मिल रही...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
धर्मशाला में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा व अन्य। -निस
Advertisement

धर्मशाला के भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में सुक्खू सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों की मदद को लेकर सरकार पूरी तरह असंवेदनशील है और केंद्र से मिल रही राहत राशि भी पीड़ितों तक सही ढंग से नहीं पहुंच पा रही।

सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने वर्ष 2023 से अब तक हिमाचल को 5,300 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी है। हालिया आपदा में भी प्रधानमंत्री ने 1,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राहत पैकेज दिया। इसके बावजूद मुख्यमंत्री यह कहकर जनता को गुमराह कर रहे हैं कि राज्य को पर्याप्त मदद नहीं मिली।

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है जब किसी प्रधानमंत्री ने आपदा के तुरंत बाद प्रदेश का दौरा कर प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और धर्मशाला में पीड़ितों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। इसके विपरीत, सुक्खू सरकार राहत वितरण में विफल रही है।

उन्होंने कहा कि यदि आज ही चुनाव हों, तो सुक्खू सरकार का तख्ता पलट निश्चित है।

इस मौके पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संजय शर्मा, प्रदेश भाजपा मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु और जिला कांगड़ा भाजपा अध्यक्ष सचिन शर्मा भी उपस्थित रहे।

Advertisement
×