मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सुक्खू मंत्रिमंडल की बैठक आज, नयी आबकारी नीति को मिल सकती है मंजूरी

Sukhu Cabinet meeting today, new excise policy may get approval
FILE PHOTO
Advertisement
शिमला, 2 मार्च (हप्र)हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल (सुक्खू मंत्रिमंडल ) की बैठक आज शिमला में होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे। बैठक में जहां राज्यपाल के अभिभाषण को स्वीकृति दी जाएगी वहीं राज्य की नई आबकारी नीति को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

जानकारी के अनुसार सरकार की तरफ से राज्यपाल के अभिभाषण को अंतिम रुप दे दिया गया है, जिस पर मंत्रिमंडल की मुहर लगना बाकी है। इसके अतिरिक्त मादक पदार्थ संशोधन अधिनियम के तहत तस्कर और पीड़ित की पहचान परिभाषित करने पर भी मंत्रिमंडल की बैठक में विचार होगा।

Advertisement

शिक्षा निदेशालयों के पुनर्गठन व शिक्षकों के युक्तिकरण संबंधी प्रस्ताव भी चर्चा के लिए आ सकता है। इसके तहत प्री-प्राइमरी से 12वीं कक्षा तक एक निदेशालय और कॉलेज व विश्वविद्यालय तक दूसरे निदेशालय का पुनर्गठन करना शामिल है। इसी तरह 100 से कम छात्र संख्या वाले कॉलेजों को मर्ज करने का प्रस्ताव चर्चा के लिए आ सकता है। आंदोलनरत पटवारियों व कानूनगो के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में संशोधन का प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल की बैठक में जाएगा।

बस किराए में वृद्धि करने संबंधी प्रस्ताव भी बैठक में चर्चा के लिए आ सकता है। यदि ऐसा हुआ तो न्यूनतम किराया 10 रुपये करने एवं सामान्य किराए में 15 फीसदी तक वृद्धि हो सकती है।

सरकार को 700 नयी पंचायतों के गठन के प्रस्ताव आए हैं, जिनके गठन पर सरकार को भविष्य में निर्णय लेना है। विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने एवं विधानसभा के बजट सत्र में लाए जाने वाले संशोधन विधेयकों को भी मंत्रिमंडल से मंजूरी दी जा सकती है। मादक पदार्थ संशोधन विधेयक बजट सत्र में लाया जा रहा है, इसमें तस्करों और पीड़ितों की पहचान परिभाषित होगी। इसके अतिरिक्त ग्यारह संशोधन विधेयक बजट सत्र में पेश होंगे।

Advertisement
Tags :
Dainik TribuneHimachalHimachal CabinetSukhu Cabinet
Show comments