सीएम सुक्खू पर भड़के सुधीर शर्मा
भाजपा नेता और पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सिर्फ देहरा के हितों की चिंता कर रहे हैं और धर्मशाला सहित पूरे कांगड़ा क्षेत्र की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देहरा के लिए 19 करोड़ की राशि पानी परियोजनाओं के लिए तुरंत जारी कर दी जाती है, लेकिन राष्ट्रीय महत्व की परियोजना, सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला के लिए 30 करोड़ रुपए अब तक नहीं दिए गए। सुधीर शर्मा ने धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सीयू के नॉर्थ कैंपस के लिए लंबे समय से फंड की जरूरत है, लेकिन सरकार जानबूझकर इसे लटका रही है।
उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले समय में मुख्यमंत्री का धर्मशाला में जनता द्वारा काले झंडों से स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा,‘सुक्खू अब सिर्फ देहरा के मुख्यमंत्री बनकर रह गए हैं, नादौन को भी वे भूल चुके हैं।’