मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीएम सुक्खू के खिलाफ अदालत पहुंचे सुधीर

शिमला, 9 अप्रैल (हप्र) कांग्रेस के बागी और अब विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के उम्मीवार सुधीर शर्मा ने मंगलवार को धर्मशाला कोर्ट में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया। विधायकों के 15-15 करोड़ रुपये...
Advertisement

शिमला, 9 अप्रैल (हप्र)

कांग्रेस के बागी और अब विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के उम्मीवार सुधीर शर्मा ने मंगलवार को धर्मशाला कोर्ट में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया। विधायकों के 15-15 करोड़ रुपये में बिकने के मुख्यमंत्री के आरोपों से सुधीर शर्मा नाराज हैं। उन्होंने कहा कि कोई उनके खिलाफ गलत कहेगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब जरूर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आरोप तथ्यहीन और व्यक्तिगत हैं। पुलिस पर सरकार व मुख्यमंत्री के इशारे पर नाचने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि शिमला में आनन-फानन में जो मामला दर्ज किया गया, वहां किसी की आयु गलत लिखी गई है तो किसी का धर्म गलत लिखा गया है। इससे पता चलता है कि एसपी शिमला क्या कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments