Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

छात्रों ने ली शपथ, रैगिंग को कहा न

शूलिनी विश्वविद्यालय ने एंटी-रैगिंग सप्ताह समारोह के तहत एक एंटी-रैगिंग जागरूकता सत्र और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन करके अपने छात्रों के लिए एक सुरक्षित, सम्मानजनक और समावेशी शिक्षण वातावरण बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस पहल का उद्देश्य छात्रों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शूलिनी विश्वविद्यालय ने एंटी-रैगिंग सप्ताह समारोह के तहत एक एंटी-रैगिंग जागरूकता सत्र और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन करके अपने छात्रों के लिए एक सुरक्षित, सम्मानजनक और समावेशी शिक्षण वातावरण बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को रैगिंग के हानिकारक प्रभावों, इसके कानूनी परिणामों और परिसर जीवन में सहानुभूति और समानता के महत्व के बारे में शिक्षित करना था। सत्र की शुरुआत एसोसिएट डीन, छात्र कल्याण डॉ. नीरज गंडोत्रा के एक जानकारीपूर्ण और प्रेरक व्याख्यान से हुई, जिसमें उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि रैगिंग न केवल संस्थागत मूल्यों का उल्लंघन है, बल्कि कानून के तहत एक दंडनीय अपराध भी है।

इस सत्र की इंटरेक्टिव चर्चाओं ने प्रतिभागियों को एक सकारात्मक परिसर संस्कृति को बढ़ावा देने पर अपने विचार साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन सभी छात्रों द्वारा औपचारिक रैगिंग-विरोधी शपथ लेने के साथ हुआ, और उन्होंने रैगिंग में शामिल न होने या उसे बर्दाश्त न करने, और संकट में किसी भी साथी छात्र का समर्थन करने का संकल्प लिया। इस पहल के बारे में बोलते हुए, चांसलर प्रो. पी.के. खोसला ने कहा-शूलिनी में, हमारा मानना है कि शिक्षा केवल विश्वास, सम्मान और गरिमा के वातावरण में ही फल-फूल सकती है। यह शपथ प्रत्येक छात्र की ओर से इन मूल्यों की रक्षा करने और हमारे परिसर को सभी के लिए एक सच्चा घर बनाने में मदद करने का वादा है।

Advertisement

Advertisement
×