नशे के विरोध में सड़कों पर उतरे नाहन काॅलेज के विद्यार्थी
डॉ. वाई.एस. परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ड्रग एब्यूज सेल ने वीरवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में 350 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने किया। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने नशा विरोधी स्लोगनों, पोस्टरों और नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। यह रैली महाविद्यालय परिसर से शुरू होकर यशवंतनगर कालोनी आदि क्षेत्रों से होती हुई पुनः महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुई। इस अवसर पर ड्रग एब्यूज सेल की प्रभारी प्रोफेसर भारती, लेफ्टिनेंट डॉ. पंकज, प्रो. सुदेश, प्रो. दीपिका, प्रो. टविंकल ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. उत्तमा पांडेय, प्रो. नवदीप शाह और डॉ. जगपाल तोमर भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे।