हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की B.Ed परीक्षा में छात्रों ने लहराया परचम
प्रेम राज काश्यप/हप्र, रामपुर बुशहर, 12 जून
सर्वपल्ली राधा कृष्णन बीएड/एमएड प्रशिक्षण संस्थान नोगली (रामपुर बुशहर) के बीएड सत्र 2024-26 के प्रथम और 2023-25 के त्रितीय सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया गया है। जिसमें संस्थान का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है।
तृतीय सेमेस्टर में जोगिन्द्र पाल ने 91.42% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान जान्हवी और कृतिका ने 90.85% अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है,वहीं लोकेश ठाकुर, मनिषा कुमारी, मोनिका, अवंतिका ने 90.28% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। परीक्षा में 10 प्रशिक्षुओं ने 90% से अधिक,170 छात्रों ने 80%से अधिक व 18 छात्रों ने 70% से ऊपर अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम ऊंचा किया है।
सर्वपल्ली राधा कृष्णन शिक्षण संस्थान नोगली में बीएड के प्रथम सेमेस्टर में देवांगी ने 81.42% अंक प्राप्त कर प्रथम, लुकेश कुमार ने 81.14% अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है और प्रांजल देष्टा ने 80.57% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है तथा शेष छात्रों ने 70% से ऊपर अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम ऊंचा किया है। संस्थान के सभी प्रशिक्षुओं की इस उत्कृष्ट सफलता से संपूर्ण सर्वपल्ली संस्थान में खुशी की लहर व्याप्त है।
इस उपलब्धि पर संस्थान के प्रधानाचार्या डॉ. सीमा भारद्वाज ने संस्थान के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इस शानदार सफलता ने साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत अनुशासन व लगन से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा ने अपने सन्देश में प्रशिक्षुओं की शानदार सफलता के लिए प्रशिक्षुओं तथा संस्थान के सभी अध्यापकों को बधाई दी है।
साथ ही उन्होंनें कहा कि संस्थान के प्रशिक्षुओं ने न केवल शैक्षिक क्षेत्र में बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। हमें गर्व है कि संस्थान के प्रशिक्षु हर वर्ष नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने अपने संदेश में छात्रों से अपेक्षा की है कि वे मेहनत व ईमानदारी से आगे बढ़ते रहे और समाज के लिए प्रेरणा बनें।उन्होंने इस दौरान सभी प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।