Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शिक्षा व्यवस्था का केंद्र बिंदु हैं विद्यार्थी: कंवर

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंबा में स्कूल कॉम्प्लेक्स प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर सचिव मुख्यमंत्री, शिक्षा, ऊर्जा, सूचना एवं जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति राकेश कंवर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल इस दौरान...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Advertisement

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंबा में स्कूल कॉम्प्लेक्स प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर सचिव मुख्यमंत्री, शिक्षा, ऊर्जा, सूचना एवं जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति राकेश कंवर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहे। राकेश कंवर ने अपने अभिवादन में कहा कि स्कूल कॉम्प्लेक्स प्रणाली का उद्देश्य विद्यालयों के मध्य समन्वय बढ़ाना, संसाधनों का साझा उपयोग, और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। शिक्षा सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप प्री-प्राइमरी से 12वीं तक की एकीकृत शिक्षा संरचना को प्रभावी ढंग से लागू करने में यह मॉडल अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था का केंद्र बिंदु विद्यार्थी हैं और सभी नीतिगत निर्णय छात्रहित को ध्यान में रखकर ही किए जा रहे हैं। सचिव राकेश कंवर का सम्मेलन में उच्च स्कूल शिक्षा उपनिदेशक विकास महाजन ने स्वागत किया। सम्मेलन में इससे पहले विद्या समीक्षा केन्द्र व यूडीआईएसई प्लस विषयों पर स्रोत व्यक्ति के रूप में यादविन्द्र शर्मा व तान्या सिंह ने विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। सम्मेलन में जिला चंबा के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी तथा केन्द्रीय मुख्य शिक्षकों ने भाग लिया। उपनिदेशक शिक्षा गुणवत्ता भाग सिंह, प्रारंभिक शिक्षा बलवीर सिंह, प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंबा मदन गुलरिया, ओएसडी शिक्षा उमाकांत आनंद इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
×