विद्यार्थियों पर स्कूल में स्कूटी या बाइक लाने पर बैन
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला प्रशासन ने जिले में स्कूलों में स्कूटी या बाइक से विद्यार्थियों के आने पर रोक लगा दी है। उपयुक्त जतिन लाल ने यह आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा प्रशासन की...
Advertisement
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला प्रशासन ने जिले में स्कूलों में स्कूटी या बाइक से विद्यार्थियों के आने पर रोक लगा दी है। उपयुक्त जतिन लाल ने यह आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है। उपयुक्त शुक्रवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्कूलों को इस संबंध में स्पष्ट हिदायतें जारी करें। उन्होंने कहा कि निरीक्षण में यदि स्कूल में किसी छात्र या छात्रा की स्कूटी-बाइक खड़ी मिली तो स्कूल के प्रधानाचार्य की जवाबदेही तय की जाएगी।
उपायुक्त ने एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्कूलों के आसपास आने-जाने के समय पर विशेष निगरानी रखें। यदि कोई अधिकारी स्कूटी-बाइक चलाते नाबालिग बच्चों को देखे, तो तुरंत कार्रवाई करें और स्कूल प्रिंसिपल एवं अभिभावकों को इसमें शामिल करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित यादव, सभी एसडीएम, पुलिस, लोक निर्माण और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Advertisement
उपायुक्त ने आरटीओ को निर्देश दिए कि स्कूली बसों और वाहनों को फिटनेस प्रमाणपत्र जारी करते समय पूरी जांच-पड़ताल कर ही प्रमाणपत्र दें।
Advertisement
