मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तंबाकू बिक्री पर होगी सख्त कार्रवाई: उपायुक्त

चंबा, 19 मई (निस) मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने तंबाकू नियंत्रण को लेकर विशेष मुहिम चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को 31 मई तक तंबाकू मुक्त घोषित...
Advertisement

चंबा, 19 मई (निस)

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने तंबाकू नियंत्रण को लेकर विशेष मुहिम चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को 31 मई तक तंबाकू मुक्त घोषित करने के लिए ‘सेल्फ सर्टिफिकेशन’ प्रक्रिया पूरी कर चिकित्सा अधिकारियों को भेजनी होगी। इसके साथ ही, स्कूलों में तंबाकू मुक्त संस्थान के बोर्ड लगाए जाएंगे। उपायुक्त ने पुलिस को शिक्षण संस्थानों के 100 यार्ड के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने और कोटपा अधिनियम के प्रावधानों को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया। साथ ही, पंचायत स्तर पर तंबाकू मुक्त पंचायत घोषित करने पर पांच लाख रुपए की राशि मिलने का प्रावधान भी बताया। उपायुक्त ने वर्ल्ड हाइपरटेंशन दिवस के अवसर पर 16 जून तक चलने वाले मासिक कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया।

Advertisement

Advertisement