ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हिमाचल में आंधी और ओलावृष्टि ने मचाई तबाही

हमीरपुर जिला के बड़सर में झोपड़ियों पर गिरे पेड़, बालक की मौत
Advertisement

 

18 और 19 अप्रैल को राज्य के 9 जिलों में भारी वर्षा और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

Advertisement

शिमला, 17 अप्रैल(हप्र)

हिमाचल के कई इलाकों में बुधवार की रात को आई आंधी और ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई। आंधी के कारण कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। राजधानी शिमला के भी कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही। तूफान और ओलावृष्टि से पेड़ उखड़ गए तथा अस्थायी घरों की छतें उड़ गईं और शिमला सहित कई इलाकों में बिजली गुल हो गई, बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई। शिमला में कुछ वाहन भी पेड़ों के नीचे दब गए। इस दौरान राज्य के जनजातीय इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हुई जिससे तापमान में हल्की गिरावट आई है।

हमीरपुर जिला के बड़सर में रात को आए तेज तूफान के कारण चीड़ और अन्य पेड़ प्रवासियों की झोपड़ियों पर गिर गए। एक पेड़ झोपड़ी पर गिरने से एक बालक अभिषेक कुमार (8) की मौत हो गई, वह झोपड़ी के अंदर सो रहा था। बच्चे को बड़सर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के गोंडला में एक सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई जबकि कुल्लू जिले के सेओबाग में इस दौरान सबसे अधिक 28.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में 23.8 मिमी और नारकंडा में 18 मिमी बारिश दर्ज की गई।

कई इलाकों में भारी ओलावृष्टि हुई जिससे सेब और अन्य फलों की फसलें क्षतिग्रस्त हो गईं। सेब के पौधों पर इन दिनों फ्लावरिंग चल रही है। ऐसे में सब की फसल को ओलावृष्टि से सबसे अधिक नुकसान हुआ है। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बृहस्पतिवार को शिमला में कहा कि सरकार द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार मंडी में 17.6 मिमी, धर्मशाला में 17 मिमी, चंबा में 16 मिमी, कल्पा में 15.6 मिमी, कुफरी में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि पर्यटक स्थल कसौली में 14.4 मिमी, डलहौजी में 10 मिमी, शिमला में 9.6 मिमी और मनाली में 6.8 मिमी बारिश हुई।

जिलों में भारी वर्षा, ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के 9 जिलों बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, लाहौल स्पीति, शिमला, सोलन और सिरमौर में 18 और 19 अप्रैल को भारी बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा है कि इस दौरान इन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की भी संभावना है। विभाग ने शेष 3 जिलों में भी इस दौरान ओलावृष्टि वर्षा और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा है कि इस कारण प्रदेश में बिजली, पानी, संचार और सड़क सेवाएं बाधित हो सकती हैं।

सिरमौर में खाई में लुढ़की कार

नाहन (निस)जिला सिरमौर में बुधवार की मध्यरात्रि अचानक आए भारी अंधड़ ने जगह-जगह भारी कहर बरपाया। अंधड़ के बीच एक कार अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई। गनीमत ये रही कि कार चालक की जान बच गई। यही नहीं जिला मुख्यालय नाहन में मुख्य बस स्टैंड के समीप भारी अंधड़ से आम का पेड़ टूटने से यहां पार्क दो गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं। अंधड़ के चलते कई जगह पक्के और कच्चे मकानों को भी नुकसान हुआ तो गोशालाएं भी क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके साथ साथ बिजली लाइनों के टूटने से कई इलाकों में कई घंटों ब्लैक आउट छाया रहा। कृषि विभाग ने अंधड़ से फसलों को 42 लाख रुपए का नुकसान आंका है। जबकि बागवानी विभाग भी नुकसान का आंकड़ा एकत्रित कर रहा है। वहीं बिजली बोर्ड को भी कुछ घंटे के अंधड़ ने लाखों रुपए की क्षति पहुंचाई है। भयंकर तूफान के बीच रात को पांवटा साहिब- कालाआम्ब नेशनल हाईवे पर एक कार गहरी खाई में जा गिरी। बृहस्पतिवार तड़के स्थानीय लोगों को हादसे का पता चला। जानकारी के अनुसार ये हादसा आंबवाला सैनवाला पंचायत में निचले आंबवाला के समीप पेश आया। हादसे की सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान संदीपक तोमर समेत दिनेश, रिंकू, रामकुमार आदि मौके पर पहुंचे। आंबवाला में गाड़ी करीब 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जहां चालक रात भर खराब मौसम और जंगल में पानी के बीच पड़ा रहा। पंचायत प्रधान ने बताया कि घायल युवक की पहचान सौरव के नाम से हुई है, जो यूपी का रहने वाला है। घायल को स्थानीय लोगों ने खाई से बाहर निकालने के बाद एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया। घायल की हालत ठीक है। गाड़ी के एयरबैग खुलने से चालक की जान बच गई।

 

Advertisement