मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पांवटा-शिलाई नेशनल हाईवे पर हैवना में गिरे पत्थर, 3 घंटे यातायात ठप

पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे-707 पर सोमवार सुबह पहाड़ी दरकने से भारी भूस्खलन हुआ। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की एक बोलेरो के अलावा ट्रक और ऑल्टो कार चपेट में आ गई। गनीमत ये रही कि हादसा टल गया और वाहन चालक...
हैवना में भूस्खलन की चपेट में आई स्वास्थ्य विभाग की बोलेरो। -निस
Advertisement

पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे-707 पर सोमवार सुबह पहाड़ी दरकने से भारी भूस्खलन हुआ। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की एक बोलेरो के अलावा ट्रक और ऑल्टो कार चपेट में आ गई। गनीमत ये रही कि हादसा टल गया और वाहन चालक व सवार बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार कफोटा उपमंडल के तहत आने वाले हैवना के समीप काली ढांक में सुबह 8:30 भारी भूस्खलन हुआ। इसके बाद 11:30 बजे यातायात बहाल हो सका। भूस्खलन की चपेट में आई बोलेरो स्वास्थ्य विभाग पांवटा साहिब की बताई जा रही है, जो शिलाई की ओर जा रही थी। बताया गया कि इस बोलेरो का इस्तेमाल फिलहाल 102 एंबुलेंस के तौर पर किया जा रहा है। जैसे ही ये गाड़ी हैवना के समीप पहुंची तो ऊपर से भारी भरकम पत्थर गिर गए, जिससे वाहन को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, आगे चल रहा एक ट्रक (टिप्पर) भी भूस्खलन की चपेट में आया। इससे पहले शिलाई से पांवटा साहिब की ओर आ रहे समाजसेवी नाथूराम चौहान की ऑल्टो कार पर भी पत्थर गिरे, जो बोनट पर लगे। इससे बोनट और हेडलाइट को नुकसान हुआ। भूस्खलन के चलते हाईवे बंद होने से पांवटा साहिब और शिलाई की ओर जा रही बसों समेत सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन हाईवे किनारे फंसे रहे। एसडीएम कफोटा ओपी ठाकुर ने बताया कि हाईवे को बहाल कर दिया गया है।

Advertisement
Advertisement
Show comments