पहाड़ी से गिरा पत्थर, बुजुर्ग की मौत
रामपुर बुशहर उपमंडल में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पुलिस थाना रामपुर बुशहर के तहत आने वाले कुड़ीधार क्षेत्र में पहाड़ी से गिरे एक बड़े पत्थर की चपेट में आकर एक स्कूटी सवार बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।...
Advertisement
रामपुर बुशहर उपमंडल में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पुलिस थाना रामपुर बुशहर के तहत आने वाले कुड़ीधार क्षेत्र में पहाड़ी से गिरे एक बड़े पत्थर की चपेट में आकर एक स्कूटी सवार बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुड़ीधार के पास पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है। हादसे के वक्त स्कूटी नंबर (एच.पी. 06बी, 3449) पर सवार व्यक्ति अचानक ऊपर से गिरे भारी पत्थर की चपेट में आ गया। पत्थर सीधा स्कूटी चालक के सिर पर गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसको तुरंत इलाज के लिए रामपुर बुशहर के खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान राम किशन (68) निवासी गांव बड़ा, डाकघर नीरथ, तहसील रामपुर, जिला शिमला के रूप में हुई है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

