प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ ने परीक्षा कार्यों के बहिष्कार की दी चेतावनी
हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ ने शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2025 में आयोजित परीक्षाओं के मेहनताने को 6 महीने बाद भी लंबित रखने पर आपत्ति दर्ज
की है।
हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ राज्य चेयरमैन सुरेंद्र पुंडीर, राज्य विशिष्ट सदस्य नरेंद्र नेगी, राज्य संरक्षक रमेश नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय शर्मा, राज्य महिला विंग सदस्य संध्या चौहान, सिरमौर जिला अध्यक्ष डॉक्टर आई.डी. राही, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, महासचिव दिनेश शर्मा, कोषाध्यक्ष लाल सिंह ठाकुर समेत राज्य व जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि परीक्षा पंजीकरण से लेकर मूल्यांकन तक का संपूर्ण कार्य शिक्षकों द्वारा विद्यालय स्तर पर किया जाता है।
इसके अतिरिक्त विगत वर्ष विद्यार्थियों के परीक्षा शुल्क आदि में भी दोगुना तक की वृद्धि की गई, लेकिन इसके बावजूद बोर्ड द्वारा इस वर्ष मार्च में आयोजित बोर्ड परीक्षाओं का मेहनताना अभी तक लंबित है, जबकि विगत वर्षों में यह भुगतान परीक्षाओं के दौरान ही अदा किया जाता रहा है।
वक्ताओं ने बोर्ड अध्यक्ष से मांग कि वह इस मामले में हस्तक्षेप कर शिक्षकों के लंबित अदायगी का भुगतान अविलंब करवाए अन्यथा प्रवक्ताओं सहित अन्य सभी शिक्षकों द्वारा परीक्षाओं के संचालन संबंधी सभी कार्यों का बहिष्कार करना पड़ेगा।